PAK vs AUS: मोहम्मद अब्बास ने रचा इतिहास,यूएई में ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले तेज गेंदबाज बने
19 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबु धाबी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाद मोहम्मद अब्बास ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब्बास ने जीत के लिए 538 रनों के विशाल लक्ष्य का
19 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबु धाबी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाद मोहम्मद अब्बास ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब्बास ने जीत के लिए 538 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन को बोल्ड करते ही उनका नाम इतिहास का पन्नों में दर्ज हो गया।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
Trending
अब्बास ने इस मुकाबले की पहली पारी में 33 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने टिम पेन को अपना चौथा शिकार बनाया। इसके साथ ही यूएई में एक टेस्ट मैच में 9 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
इससे पहले ये रिकॉर्ड जुनैद खान के नाम था, जिन्होंने 2013-14 में श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर ही 151 रन देकर 8 विकेट हासिल किए हैं।
Mohammad Abbas (5/33 & 4/32*) is the first seamer to take nine wickets in a Test in UAE.
— Deepu Narayanan (@deeputalks) October 19, 2018
The previous best was Junaid Khan's 8/151 against SL in Abu Dhabi in 2013/14. #PAKvAUS
अपना 10वां टेस्ट मैच खेल रहे अब्बास ने इस मुकाबले में ही अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं। वह पाकिस्तान के लिए सबसे तेज यह मुकाम हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं।
अब्बास ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।