Advertisement

VIDEO: 'बहन की... सॉरी', लाइव टीवी पर मोहम्मद आमिर ने लगभग दे दी PCB को गाली

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो लाइव टीवी पर गाली दे रहे हैं।

Advertisement
VIDEO: 'बहन की... सॉरी', लाइव टीवी पर मोहम्मद आमिर ने लगभग दे दी PCB को गाली
VIDEO: 'बहन की... सॉरी', लाइव टीवी पर मोहम्मद आमिर ने लगभग दे दी PCB को गाली (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 13, 2023 • 05:51 PM

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड और उनके क्रिकेटर्स के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता हुआ नहीं दिख रहा है। एक तरफ पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है वहीं, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर एक बार से फिर विवादों में आ गए हैं। आमिर वर्ल्ड कप 2023 के लिए एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर एनालिस्ट के रूप में जुड़े हुए हैं और इसी दौरान उन्होंने लाइव टीवी पर गाली दे दी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 13, 2023 • 05:51 PM

उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने नेशनल टीवी पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अपशब्द कहे हैं। दरअसल, आमिर पाकिस्तान की खिताब जीतने वाली 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में बात कर रहे थे, जहां उन्हें पीठ में ऐंठन हुई और वो सेमीफाइनल में नहीं खेल सके। आमिर उस सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में कप्तान नहीं बल्कि सिस्टम बदलने की जरूरत है।

Trending

आमिर ने इस बात से असहमति जताई और कहा कि कप्तान मायने रखता है और ये मिकी आर्थर और सरफराज अहमद ही थे, जो चाहते थे कि रुम्मन रईस की जगह मैं 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलूं। आमिर ने अपनी बात कहने में लगभग हद पार कर दी और पीसीबी को लगभग अपशब्द कह दिए, इससे पहले कि उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने क्या किया है और उन्होंने तुरंत माफी भी मांगी। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

आमिर इस वीडियो में कहते हैं, “मैं 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में पीठ की ऐंठन के कारण घायल हो गया था। रुम्मन ने मेरी जगह ली और अच्छा प्रदर्शन किया। मैं फिट हो गया और फाइनल में खेला क्योंकि मिकी आर्थर और सैफी भाई ने कहा था कि आमिर चाहिए क्योंकि वो मैच विनर है। क्या सिस्टम ने कहा था बहन की... सॉरी।" 

Also Read: Live Score

इतना ही नहीं, आमिर ने ये भी कहा कि बाबर को कप्तान के रूप में हटाकर किसी और को कप्तान बनाया जाना चाहिए।

Advertisement

Advertisement