पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड और उनके क्रिकेटर्स के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता हुआ नहीं दिख रहा है। एक तरफ पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है वहीं, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर एक बार से फिर विवादों में आ गए हैं। आमिर वर्ल्ड कप 2023 के लिए एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर एनालिस्ट के रूप में जुड़े हुए हैं और इसी दौरान उन्होंने लाइव टीवी पर गाली दे दी।
उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने नेशनल टीवी पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अपशब्द कहे हैं। दरअसल, आमिर पाकिस्तान की खिताब जीतने वाली 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में बात कर रहे थे, जहां उन्हें पीठ में ऐंठन हुई और वो सेमीफाइनल में नहीं खेल सके। आमिर उस सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में कप्तान नहीं बल्कि सिस्टम बदलने की जरूरत है।
आमिर ने इस बात से असहमति जताई और कहा कि कप्तान मायने रखता है और ये मिकी आर्थर और सरफराज अहमद ही थे, जो चाहते थे कि रुम्मन रईस की जगह मैं 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलूं। आमिर ने अपनी बात कहने में लगभग हद पार कर दी और पीसीबी को लगभग अपशब्द कह दिए, इससे पहले कि उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने क्या किया है और उन्होंने तुरंत माफी भी मांगी। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Behn ki what Amir bhai pic.twitter.com/NLucxppro4
— Salman (@syedsalman97) November 12, 2023