Advertisement

हफीज, अजहर बिना शर्त पाकिस्तान क्रिकेट कैंप में वापस लौटे

लाहौर, 26 दिसम्बर | पाकिस्तान की एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान अजहर अली और टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज बिना शर्त लाहौर में चल रहे क्रिकेट कैंप से जुड़ने को तैयार हो गए हैं। दोनों खिलाड़ियों ने फिक्सिंग के

Advertisement
हफीज, अजहर बिना शर्त पाकिस्तान क्रिकेट कैंप में वापस लौटे
हफीज, अजहर बिना शर्त पाकिस्तान क्रिकेट कैंप में वापस लौटे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 26, 2015 • 10:11 PM

लाहौर, 26 दिसम्बर | पाकिस्तान की एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान अजहर अली और टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज बिना शर्त लाहौर में चल रहे क्रिकेट कैंप से जुड़ने को तैयार हो गए हैं। दोनों खिलाड़ियों ने फिक्सिंग के दोषी पाए गए मोहम्मद आमिर को प्रतिबंध पूरा करने के बाद टीम में दोबारा शामिल करने के विरोध में गुरुवार को क्रिकेट फिटनेस शिविर का 'बहिष्कार' किया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 26, 2015 • 10:11 PM

दोनों खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान से मुलाकात के बाद टीम में लौटने का फैसला किया। शहरयार ने कहा, "दोनों ने मिलकर अपनी बात रखी। हम उनकी चिंता का सम्मान करते हैं, लेकिन उनकी कुछ बातें स्वीकार करने योग्य नहीं हैं, जो हमने उन्हें बात दीं।

Trending

जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ी वापसी को तैयार हो गए।" वहीं हफीज इस बात से खुश हैं कि बोर्ड अध्यक्ष ने उनकी बात सुनी और कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। हफीज ने कहा, "मेरा पक्ष साफ है, जो भी देश की अखंडता और गौरव को नुकसान पहुंचाएगा उसे दोबारा टीम में शामिल नहीं करना चाहिए। मैं खुश हूं कि पीसीबी अध्यक्ष ने हमारी बात सुनी और उस पर अमल करने की बात कही है।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement