PSL 2025 में एक बार फिर बाबर आज़म और मोहम्मद आमिर के बीच मुकाबला देखने को मिला। फैंस को इस भिड़ंत का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन आमिर ने महज चार गेंदों में बाबर पर बाजी मार ली। विकेट लेने के बाद आमिर का जश्न इतना ज़ोरदार था कि डगआउट में बैठे विव रिचर्ड्स को खुद उन्हें शांत रहने की सलाह देनी पड़ी।
रविवार 27 अप्रैल पेशावर ज़ल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच हुए मुकाबले में सबसे बड़ा आकर्षण बाबर आज़म और मोहम्मद आमिर की टक्कर थी। दोनों के रिश्ते पहले से ही तल्ख हैं और फैंस को मैदान पर जबरदस्त टक्कर की उम्मीद थी। लेकिन आमिर ने शुरुआत से ही दबदबा बना लिया।
मैच की पहली गेंद पर सैम अयूब ने चौका लगाया और अगली ही गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक बाबर को दे दी। आमिर ने बिना वक्त गंवाए तेज बाउंसर फेंका, जो सीधा बाबर के हेलमेट पर लगा। हालांकि बाबर ने बल्लेबाज़ी जारी रखी। इसके बाद अगली गेंद पर डॉट और फिर एक रन लेकर बाबर ने स्ट्राइक बदली।