VIDEO: 'वकार यूनुस धोखेबाज है', मोहम्मद आसिफ ने दिग्गज क्रिकेटर पर लगाए गंभीर आरोप
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस पर चौंकाने वाले आरोप लगाया है। आसिफ ने दावा किया है कि वकार यूनुस अपने खेलने के दिनों में गेंद को रिवर्स स्विंग कराने के लिए "धोखा"
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस पर चौंकाने वाले आरोप लगाया है। आसिफ ने दावा किया है कि वकार यूनुस अपने खेलने के दिनों में गेंद को रिवर्स स्विंग कराने के लिए चीट करते थे। मोहम्मद आसिफ ने इस विवादास्पद बयान को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।
पाकिस्तान चैनल ARY न्यूज के साथ बातचीत के दौरान मोहम्मद आसिफ ने यह भी कहा कि वकार यूनुस नई गेंद से गेंदबाजी करना नहीं जानते थे, और केवल अपने करियर के अंतिम छोर के दौरान उस कौशल को विकसित किया। आसिफ ने कहा, 'वकार यूनुस गेंद को रिवर्स स्विंग करने के लिए चीट करते थे। उन्हें करियर के अधिकांश समय में नई गेंद से गेंदबाजी करने का तरीका नहीं आता था।'
Trending
मालूम हो कि अपने प्राइम फॉर्म के दौरान, वकार यूनुस को विश्व क्रिकेट में पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माना जाता था। 90 के दशक में बल्लेबाजों के लिए उनका सामना करना किसी डरावने सपने से कम नहीं रहता था। वकार रिवर्स-स्विंगि यॉर्कर के लिए काफी जाने जाते थे।
Muhammad Asif is not happy with Waqar Younis approach.
— Shoaib Jatt (@Shoaib_Jatt) March 26, 2021
کیا آپ متفق ہیں؟؟؟ pic.twitter.com/CY8XgwfGX6
वकार यूनुस ने 87 टेस्ट मैचों में 23.56 की औसत से 373 विकेट लिए थे। उनकी गेंदबाजी एकदिवसीय क्रिकेट में भी उतनी ही प्रभावी थी। वकार ने 262 मैचों में 23.84 पर 416 विकेट लिए और अपनी धारधार गेंदबाजी से कई बार पाकिस्तान को मैच जीताने का काम किया था।