ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में वैसे तो कई मजे़दार पल देखने को मिले लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।
ये घटना आठवें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिली। ये ओवर मोहम्मद हफीज़ करने के लिए आए थे और पहली ही गेंद उनके हाथ से छूट गई और दो टप्पे खाते हुए वॉर्नर के पास पहुंची जिसे वॉर्नर ने छक्के के लिए भेज दिया। इस गेंद को देखकर कप्तान बाबर आज़म के भी होश उड़े हुए नज़र आए।
अंपायर ने इस दो टप्पे वाली गेंद को नो बॉल करार दिया जो कि पाकिस्तानी खेमे को और भी निराश कर गई। हालांकि, दो टप्पे वाली गेंद पर छक्का लगाने के बाद वॉर्नर फ्री हिट पर बाउंड्री नहीं लगा सके और उन्हें सिर्फ एक रन से संतोष करना पड़ा।
Literally bounced twice, probably the first time I've seen thispic.twitter.com/4RbFu0pLXW
— Ryan (@ryandesa_07) November 11, 2021