वनडे वर्ल्ड कप 2023 से लेकर अभी तक शुभमन गिल ने ऐसा कुछ नहीं किया है जिसे देखकर फैंस या टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा कर सके। फॉर्मैट कोई भी हो लेकिन गिल के बल्ले से रन निकलना बंद हो चुके हैं और अब कई पूर्व क्रिकेटर्स भी गिल को बाहर करने की मांग कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में गिल से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन दोनों पारियों में वो फ्लॉप साबित हुए। यही कारण है कि अब दूसरे टेस्ट में उनके खेलने पर भी सस्पेंस है।
इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने शुभमन गिल को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिससे शुभमन गिल के आलोचक तो सहमत होंगे लेकिन उनके फैंस शायद इत्तेफाक नहीं रखेंगे। कैफ ने कहा है कि गिल एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, लेकिन उनका खेल सपाट पिचों पर सफेद गेंद वाली क्रिकेट के अनुकूल है। उन्होंने युवा खिलाड़ी से अपने फुटवर्क पर काम करने और लाल गेंद प्रारूप में अपने कौशल में सुधार करने की अपील की है।
गिल का वनडे क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वो अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। गिल ने 44 वनडे मैचों में, उन्होंने 61.37 की औसत और 103.46 की स्ट्राइक रेट से 2,271 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और 13 अर्द्धशतक शामिल हैं। हालाँकि, 21 टेस्ट मैचों में उनका औसत केवल 29.52 है। यही कारण है कि कैफ ने गिल को लेकर इतना बड़ा बयान दिया है।