Mohammad Kaif ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी इंडियन टीम, युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन को नहीं किया टीम (Mohammad Kaif)
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी पसंदीदा इंडियन टीम का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी मुख्य टीम में 3 स्पिनर चुने हैं, लेकिन उन्होंने युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में जगह नहीं दी है। इतना ही नहीं, मोहम्मद कैफ की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन भी जगह नहीं बना पाए हैं।
युजवेंद्र चहल को नहीं किया टीम में शामिल
मोहम्मद कैफ ने वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनते हुए तीन स्पिनर रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का नाम लिया। उनका मानना है कि ये टीनों ही खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा होंगे। हालांकि यहां उनकी 15 सदस्य टीम में आईपीएल के नंबर-1 स्पिनर और गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल अपनी जगह नहीं बना पाए।