Father-Son Pair in T20: हसन ईसाखिल (Hassan Eisakhil) अपने पिता मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) के साथ रविवार (11 जनवरी) को बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मुकाबले के दौरान साथ में बल्लेबाजी की। इसके साथ ही वह टॉप-टियर टी-20 लीग में एक साथ बल्लेबाजी करने वाली पहली पिता-पुत्र की जोड़ी बन गई। सोने पे सुहागा ये रहा कि ईसाखिल के बल्ले से विजयी पारी भी आई।
ईसाखिल ने रविवार को सिलहट में ढाका कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में नोआखली एक्सप्रेस के लि 92 रन की शानदार पारी खेली। यह विदेश की किसी फ्रेंचाइजी लीग में पहला मैच था।
टॉस से पहले नबी ने बेटे ईसाखिल को कैप दी। पहले छह मैच हारने के बाद नोआखली एक्सप्रेस ने ईसाखिल को चुना। वह टूर्नामेंट के 20वें खिलाड़ी थे जिन्हें नोआखली एक्सप्रेस ने इस्तेमाम लकिया और उन्हें चुनना सही फैसला साबित हुआ। 60 गेंद की अपनी पारी में ईसाखिल ने 7 चौके और 5 छक्के जड़े और पिता नबी के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। इससे पहले उन्हें सौम्य सरकार के साथ मिलकर पहली पारी के लिए 101 रन की साझेदारी की थी।