Mohammad Nabi recalled to Afghanistan's T20I squad for Pakistan series (Image Source: IANS)
मोहम्मद नबी की अफगानिस्तान के टी20 दल में वापसी हुई है। अफगानिस्तान को शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसके लिए अनकैप्ड सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अतल को भी टीम में जगह मिली है। ये तीन मैच 24, 26 और 27 मार्च को होंगे।
पिछले महीने यूएई के खिलाफ तीन टी20 मैचों में खेले अफगानिस्तान दल में कई बदलाव हुए हैं। रहमत शाह और हजरतउल्लाह जजई को बाहर कर दिया गया, जबकि निजत मसूद और जाहिर खान को रिजर्व में रखा गया।
नबी, अफगानिस्तान की ओर से आखिरी बार पिछले साल नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेले थे। इस सीरीज के ठीक पहले उन्होंने टी20 विश्व कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी।