सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 36वें मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 185 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा। एक समय तो पाकिस्तानी टीम ने 43 के स्कोर पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि शायद पाकिस्तान की टीम 100 रन भी नहीं बना पाएगी लेकिन तभी मोहम्मद नवाज़ और इफ्तिखार ने मोर्चा संभाला।
पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नवाज ने 22 गेंदों में 28 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन जब वो खतरनाक नजर आ रहे थे तभी कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।दरअसल, हुआ ये कि अंपायर ने नवाज़ को एलबीडब्ल्यू करार दे दिया लेकिन नवाज़ ने ये सोचकर डीआरएस नहीं लिया कि वो रनआउट भी हो गए थे।
ये गजब की कॉमेडी तबरेज शम्सी के ओवर में देखने को मिली, वो पाकिस्तानी पारी का 13वां ओवर कर रहे थे और इस ओवर की आखिरी गेंद पर नवाज ने स्वीप खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए उनके पैड्स पर जा लगी। हालांकि, अंपायर को लगा कि बल्ले का किनारा नहीं लगा है इसलिए उन्होंने नवाज को आउट दे दिया। इसी बीच अंपायर के फैसले से अनजान नवाज सिंगल के लिए दौड़ पड़े लेकिन फील्डर के डायरेक्ट हिट से वो रन आउट भी हो गए थे।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) November 3, 2022