Cricket Image for ZIM vs PAK: मोहम्मद रिजवान ने ठोका 2021 का छठा अर्धशतक,कुमार संगाकारा को पछाड़कर ब (Image Source: Google)
पाकिस्तान के ओपनिंग और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने रविवार (25 अप्रैल) को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। रिजवान ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 91 रनों की पारी खेली।
रिजवान ने अपनी शानदार पारी के दौरान कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
तोड़ा कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड
2021 इस फॉर्मेंट में में रिजवान का यह छठी अर्धशतकीय पारी है और इसके साथ ही वह पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में एक साल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।