पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने उनके इस फैसले को गलत साबित करते हुए स्कोरबोर्ड पर पाकिस्तान के लिए 193 रन लगा दिए। पाकिस्तान को इस स्कोर तक पहुंचाने में मोहम्मद रिजवान ने अहम योगदान दिया।
रिजवान ने अंत तक नाबाद रहते हुए 62 गेंदों में 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान रिजवान ने 7 चौके और 4 छक्के भी लगाए। हालांकि, इन 4 में से दो छक्के तो उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में ही लगा दिए। रिजवान ने 23 साल के रचिन रविंद्र की जमकर कुटाई की और उनके छक्के देखकर रावलपिंडी में मौजूद फैंस झूम उठे।
कीवी कप्तान टॉम लैथम ने बड़ा दांव चलते हुए पाकिस्तानी ओपनर्स के सामने दूसरे ही ओवर में रचिन रविंद्र को लगा दिया लेकिन उनका ये दांव कीवी टीम पर ही भारी पड़ गया। इस ओवर की दूसरी गेंद पर रिजवान ने घुटनों पर बैठकर लेग साइड की तरफ करारा छक्का मार दिया इसके बाद अगली गेंद पर भी रिजवान ने उसी दिशा में गगनचुंबी छक्का जड़ दिया। दो लगातार छक्के लुटाने के बाद रचिन रविंद्र का चेहरा लटका हुआ देखा जा सकता था।
.@iMRizwanPak takes charge upfront
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 24, 2023
Scintillating hitting from the opener #PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/HQYFwzdXoK