Cricket Image for VIDEO : कीवियों ने शहज़ाद को रफ्तार पर नचाया, 11 बॉल में बनाए 4 रन और खेली 10 डॉट (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में रविवार को अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया लेकिन अफगानी सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद ने अपने खेल से अपनी टीम का फायदा तो नहीं लेकिन नुकसान ज़रूर किया।
शहज़ाद ने अपनी पारी का आगाज़ पहली ही गेंद पर चौके के साथ किया लेकिन इसके बाद उन्होंने 10 डॉट बाल्स खेली। कीवी गेंदबाज़ों की तेज़ रफ्तार के सामने शहज़ाद पूरी तरह से बेबस नज़र आए और आड़े-टेढ़े शॉट खेलते हुए नज़र आए। आखिरकार पावरप्ले में टीम की लुटिया डूबोने के बाद शहज़ाद अपना विकेट भी फेंक गए।
शहज़ाद ने आउट होने से पहले 11 गेंदों में 4 रन बनाए और ये चार रन भी पहली ही बॉल पर आए थे। इस धीमी पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 36 का रहा। एडम मिल्ने ने उन्हें विकेट के पीछे डेवोन कॉनवे के हाथों कैच करवाया।