VIDEO : कीवियों ने शहज़ाद को रफ्तार पर नचाया, 11 बॉल में बनाए 4 रन और खेली 10 डॉट बॉल्स
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में रविवार को अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया लेकिन अफगानी सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद ने अपने खेल से अपनी टीम का फायदा तो नहीं लेकिन नुकसान...
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में रविवार को अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया लेकिन अफगानी सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद ने अपने खेल से अपनी टीम का फायदा तो नहीं लेकिन नुकसान ज़रूर किया।
शहज़ाद ने अपनी पारी का आगाज़ पहली ही गेंद पर चौके के साथ किया लेकिन इसके बाद उन्होंने 10 डॉट बाल्स खेली। कीवी गेंदबाज़ों की तेज़ रफ्तार के सामने शहज़ाद पूरी तरह से बेबस नज़र आए और आड़े-टेढ़े शॉट खेलते हुए नज़र आए। आखिरकार पावरप्ले में टीम की लुटिया डूबोने के बाद शहज़ाद अपना विकेट भी फेंक गए।
Trending
शहज़ाद ने आउट होने से पहले 11 गेंदों में 4 रन बनाए और ये चार रन भी पहली ही बॉल पर आए थे। इस धीमी पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 36 का रहा। एडम मिल्ने ने उन्हें विकेट के पीछे डेवोन कॉनवे के हाथों कैच करवाया।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वहीं, अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे इस मुकाबले पर भारतीय टीम की भी निगाहें बनी हुई हैं क्योंकि अगर इस मैच में अफगानिस्तान न्यूज़ीलैंड को हरा देता है तो विराट कोहली की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच सकेगी लेकिन अगर न्यूज़ीलैंड जीत गया तो करोड़ों भारतीयों के सपने एक बार फिर से टूट जाएंगे।