T-10: पहले मैच में मोहम्मद शहजाद का तूफान, 16 गेंद पर आतिशी पारी खेलकर कर दिया ऐसा कमाल
22 नवंबर। दुबई में टी-10 क्रिकेट लीग की शुरूआत हो गई है। टी-10 क्रिकेट लीग के पहले मैच में अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने धमाकेदार पारी खेलकर हर क्रिकेट फैन्स को झुमने पर मजबूर कर दिया है। स्कोरकार्ड आपको बता दें
22 नवंबर। दुबई में टी-10 क्रिकेट लीग की शुरूआत हो गई है। टी-10 क्रिकेट लीग के पहले मैच में अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने धमाकेदार पारी खेलकर हर क्रिकेट फैन्स को झुमने पर मजबूर कर दिया है। स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि टी-10 क्रिकेट लीग के पहले मैच में राजपूत और सिंधीज की टीम आमने सामने थ। सिंधीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट पर 94 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद क्रिकेट के मैदान पर जो कुछ हुआ उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी।
Trending
राजपूत टीम की ओर से ओपनर के तौर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद शहजाद ने 16 गेंद पर 74 रन की आतिशी पारी खेलकर सिंधीज के द्वारा दिए गए लक्ष्य को लेकर 17 मिनट में हासिल कर धमाल मचा दिया।
मोहम्मद शहजाद ने केवल 12 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया और आखिर में 16 गेंद पर 74 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद शहजाद के साथ ब्रेंडन मैक्कुलम 8 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे।
बात करें मोहम्मद शहजाद की तो उन्होंने अपनी धमाकेदार पारी के दौरान 8 छ्क्के और 4 चौंके जमाए। टी-10 क्रिकेट लीग में शहजाद सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज भी बने।
Mohammad Shahzad scores the fastest fifty in T10 League off 12 balls in the opening game of the second season.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) November 21, 2018
The previous fastest was by Eoin Morgan off 14 balls in the last season's final. #SINvRAJ #T10