भारतीय टीम अपने आने वाले दक्षिण अफ्रीका के दौरे की तैयारियों में जोरों शोरों से लगी है। भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेगा। लेकिन इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया मुसीबतों से घिरी नज़र आ रही है। रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ही बाहर हो गए हैं।
अब विराट कोहली ने भी वनडे सीरीज में आराम लेने का फैसला किया है। विराट ने ये फैसला अपनी बेटी के जन्मदिन के चलते लिया है क्योंकि वो अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं। लेकिन इन दोनों के एक दूसरे की कप्तानी में ना खेलने के चलते सोशल मीडिया पर एक नए विवाद ने जन्म लिया है।
इसी मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। अजहरुद्दीन रोहित शर्मा और विराट कोहली के एक साथ बाहर होने से नाखुश हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के महत्वपूर्ण दौरे से ठीक पहले कोहली की अनुपलब्धता पर सवाल उठाए हैं।