पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और सीनियर चयन समिति के सदस्य सबा करीम (Saba Karim) का मानना है कि यदि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम से बाहर हो जाते हैं तो उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम में लेना चाहिए।
गुरूवार से इस बात की रिपोर्ट है कि बुमराह पीठ की चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के शेष दो मैचों के लिए भारतीय टीम में बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है।
32 साल के शमी को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में में नहीं खेले थे और कोविड 19 से संक्रमित होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर थे। उनकी रिपोर्ट हाल ही में नेगेटिव आयी है। शमी ने इस साल जुलाई के बाद से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है और यूएई में पिछले वर्ष टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से टी-20 नहीं खेला है।