तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह (4/46) और मोहम्मद शमी (3/28) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने यहां ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को इंग्लैंड की पहली पारी 183 रनों पर समेट दी। पहले दिन शानदार गेंदबाज़ी के बावजूद मोहम्मद शमी ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
मोहम्मद शमी ने खतरनाक बेयरस्टो को 29 (71) पर आउट तो कर दिया था लेकिन उससे पहले उन्होंने एक बहुत बड़ी गलती कर दी थी जोकि टीम इंडिया को बहुत भारी पड़ सकती थी लेकिन टीम इंडिया की खुशकिस्मती रही कि ऐसा हुआ नहीं।
शमी ने ये गलती तब की जब इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने जडेजा की गेंद को डीप रीजन की तरफ खेल दिया और बेयरस्टो को दो रन के लिए बुलाया, लेकिन जब रूट को लगा कि शमी काफी तेज़ी से गेंद पर आ रहे हैं, तो उन्होंने बेयरस्टो को आधी क्रीज से भी ज्यादा आगे बुलाकर भागने से मना कर दिया।