मोहम्मद शमी ने किया बड़ा खुलासा, बताया विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कौन है बेस्ट बल्लेबाज
मोहम्मद शमी ने खुलासा किया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कौन बेस्ट बल्लेबाज है और कौन सबसे खतरनाक बल्लेबाज है।
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि विराट कोहली (Virat Kohli) और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गिनती दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में की जाती है। दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी पिछले कई सालों से भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। विराट और रोहित भारतीय टीम के मजबूत स्तंभ है। इन दोनों खिलाड़ियों में से कौन सा खिलाड़ी ज्यादा बेस्ट है इस पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने विराट कोहली को बेस्ट बल्लेबाज बताया है जबकि रोहित को सबसे खतरनाक बल्लेबाज बताया है।
मोहम्मद शमी ने कहा कि, "विराट कोहली दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं. विराट ने अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। मुझे लगता है कि विराट बेस्ट हैं और रोहित शर्मा दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं।" रोहित की बात की जाए तो उनकी कप्तानी में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 28 रन से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि दूसरे टेस्ट मैचों को 106 रन के विशाल अंतर से जीतते हुए भारत ने शानदार वापसी की थी।
Trending
Mohammad Shami said, "Virat Kohli is the best batsman in the world. Virat has just broken a lot of records. I feel Virat is the best and Rohit Sharma is the most dangerous batter in the world". (News18). pic.twitter.com/NGPl0lr8FR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 7, 2024
विराट कोहली की बात की जाये तो उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए शुरूआती दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। हाल ही में कुछ दिन पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर में विराट के साथी रहे एबी डिविलियर्स ने खुलासा किया था कि वो और अनुष्का शर्मा दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहे है। इस वजह से विराट ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते है।
Also Read: Live Score
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ बहुत जल्द तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान बीसीसीआई करेगी। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अगला टेस्ट 15 फरवरी को राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा।