टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद किसी से छिपा नहीं है। हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कोई ना कोई पोस्ट या तस्वीर शेयर करके चर्चा में बनी रहती हैं। ज्यादातर मौकों पर यूजर्स हसीन जहां को मोहम्मद शमी का नाम लेकर ट्रोल ही करते हैं।
इस बीच हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। हसीन जहां की इस तस्वीर पर यूजर्स कमेंट करके उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आंटी तो है 40 साल से ज्यादा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अरे मैडम आप इधर पोस्ट ही डालती रह गईं उधर आप का शौहर अंग्रेजों की धरती पर आग लगा दिया।'
एक ने लिखा, 'मैम पति पर झूठा आरोप लगाने को एक्टिंग नहीं बोलते हैं।' वहीं हसीन जहां की इस तस्वीर पर कुछ यूजर्स द्वारा काफी भद्दे कमेंट भी किए जा रहे हैं। मोहम्मद शमी ने 2014 में हसीन जहां से शादी की थी। शमी की पत्नी हसीन जहां ने कुछ वक्त पहले उन पर और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।


