स्टंप्स पर लगी मोहम्मद शमी के तेज गेंद,फिर भी आउट नहीं हुए डेविड वॉर्नर, देखें चौंकाने वाला VIDEO
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2023 के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2023 के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। हार्दिक पंड्या और उनकी टीम पारी की शुरुआत में दिल्ली के कप्तान विकेट लेने की उम्मीद कर रही थी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ क्योंकि मोहम्मद शमी की गेंद पर डीसी कप्तान डेविड वार्नर मिस कर गए और गेंद उनके ऑफ स्टंप को छूते हुए गयी लेकिन बेल्स नहीं गिरी। इस वजह से वार्नर आउट होने से बच गए।
यह घटना पारी के पहले ओवर में हुई जब शमी अपनी बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी से वार्नर को परेशान कर रहे थे। डेविड वॉर्नर ओवर की पहली गेंद का सामना करते हुए क्लूलेस थे। शमी ने वॉर्नर को एक फुलर गेंद डाली और वो इसे खेलने में पूरी तरह से चूक गए। जब गेंद कीपर के पास गई तब बहुत तेज आवाज आयी थी और टाइटंस को लगा कि उन्हें विकेट मिल गया है शुक्र है कि अंपायर द्वारा अपील ठुकराए जाने के बाद वे रिव्यू के लिए नहीं गए क्योंकि गेंद केवल स्टंप्स को छू रही थी लेकिन गिल्लियां नहीं गिरी। यह मुकाबले की पहली मान्य गेंद थी, इससे पहले वाली गेंद वाइड थी।
Trending
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) April 4, 2023
आपको बता दे कि इस मैच में दिल्ली के कप्तान वार्नर 32 गेंद में 7 चौको की मदद से 37 रन की पारी खेलकर अल्जारी अल्जारी जोसेफ की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके अलावा अन्य सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर निराश किया और 5 गेंद में 7 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद कहा था कि, "पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। यकीन नहीं होता कि विकेट कैसा खेलेगा। स्पष्ट रूप से केन को लूज़ करना- हम निराश हैं। खासकर उनकेलिए। एक टीम के तौर पर हम मैनेज कर सकते हैं, लेकिन उनके लिए निराश हूं। मिलर केन की जगह आये है। साई सुदर्शन विजय की जगह आएंगे। हमारी टीम में ज्यादा बात नहीं हो रही है। चीजों को सरल रखने और कंट्रोल करने योग्य पर फोकस करने के बारे में। पिच शानदार दिख रही है। बाद में ओस पड़ सकती है।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा, "अच्छा विकेट लग रहा है। पॉजिटिव इंटेंट के साथ बाहर आना होगा और अच्छा स्कोर बनाना होगा। यह बहुत बढ़िया है। उम्मीद है कि हम इसे अपना गढ़ बना सकते हैं। एनरिक नॉर्खिया और अभिषेक पोरेल प्लेइंग इलेवन में है। रोवमैन नहीं खेलेंगे। यह एक लंबा टूर्नामेंट है, इसमें कुछ कड़े फैसले होंगे।"