सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस की जीत के बाद युवा साईं सुदर्शन ने प्लेयर ऑफ द मैच मोहित शर्मा का इंटरव्यू किया लेकिन इस इंटरव्यू की शुरुआत में ही सुदर्शन ने मोहित की उम्र को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया जिसके चलते मोहित ने मज़ाक में उन्हें लात मार दी। इस मज़ेदार इंटरव्यू का वीडियो आईपीएल ने आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर किया है।
इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि साईं दर्शकों को कहते हैं कि मैं एक फैक्ट बताना चाहता हूं कि हम दोनों की उम्र के बीच 15 साल का अंतर है। सुदर्शन के इतना बोलते ही मोहित हंसते तो हैं ही लेकिन ये भी कहते हैं कि ये कोई बताने वाली बात नहीं है। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
साईं सुदर्शन और मोहित शर्मा का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
वहीं, इस मैच की बात करे तो मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर्स में सिर्फ 25 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। उन्हें उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। पिछले सीज़न की तरह ही इस सीज़न में भी मोहित कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और अगर वो इस साल भी पर्पल कैप की रेस में अव्वल रहे तो हो सकता है कि उन्हें इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टिकट भी मिल जाए लेकिन फिलहाल ये इतना भी आसान नहीं होगा।