Advertisement

WATCH: 'हमारी उम्र में 15 साल का फर्क है', साईं सुदर्शन की बात सुनकर मोहित ने मार दी लात

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस के लिए जीत के हीरो रहे मोहित शर्मा और साईं सुदर्शन ने मैच के बाद एक दूसरे का इंटरव्यू किया और इस दौरान एक मज़ेदार नजारा भी देेखने को मिला।

Advertisement
WATCH: 'हमारी उम्र में 15 साल का फर्क है', साईं सुदर्शन की बात सुनकर मोहित ने मार दी लात
WATCH: 'हमारी उम्र में 15 साल का फर्क है', साईं सुदर्शन की बात सुनकर मोहित ने मार दी लात (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 01, 2024 • 05:39 PM

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस की जीत के बाद युवा साईं सुदर्शन ने प्लेयर ऑफ द मैच मोहित शर्मा का इंटरव्यू किया लेकिन इस इंटरव्यू की शुरुआत में ही सुदर्शन ने मोहित की उम्र को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया जिसके चलते मोहित ने मज़ाक में उन्हें लात मार दी। इस मज़ेदार इंटरव्यू का वीडियो आईपीएल ने आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर किया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 01, 2024 • 05:39 PM

इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि साईं दर्शकों को कहते हैं कि मैं एक फैक्ट बताना चाहता हूं कि हम दोनों की उम्र के बीच 15 साल का अंतर है। सुदर्शन के इतना बोलते ही मोहित हंसते तो हैं ही लेकिन ये भी कहते हैं कि ये कोई बताने वाली बात नहीं है। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Trending

साईं सुदर्शन और मोहित शर्मा का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

वहीं, इस मैच की बात करे तो मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर्स में सिर्फ 25 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। उन्हें उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। पिछले सीज़न की तरह ही इस सीज़न में भी मोहित कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और अगर वो इस साल भी पर्पल कैप की रेस में अव्वल रहे तो हो सकता है कि उन्हें इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टिकट भी मिल जाए लेकिन फिलहाल ये इतना भी आसान नहीं होगा।

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो आईपीएल 2024 का 12वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया जिसे शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात ने आसानी से सिर्फ 3 विकेट खोकर जीत लिया। हालांकि, 163 रन का लक्ष्य भी एक समय गुजरात के लिए मुश्किल नजर आ रहा था और 15वें ओवर तक मैच बराबरी पर नजर आ रहा था लेकिन 16वें ओवर में गुजरात टाइटंस (जीटी) के बल्लेबाज डेविड मिलर और साईं सुदर्शन ने हैदराबाद के स्पिनर मयंक मार्कंडे की ऐसी पिटाई की जिसके चलते 16वें ओवर की समाप्ति पर मैच गुजरात की मुट्ठी में चला गया।

Also Read: Live Score

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 162 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से अब्दुल समद ने 14 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने मैच को 19.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर और 168 रन बनाकर मैच जीत लिया। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाये। उन्होंने 35 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली।

Advertisement

Advertisement