VIDEO: कानपुर क्रिकेट ग्राउंड में बंदरों ने मचाया आतंक, प्रैक्टिस के दौरान मची अफरा-तफरी
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल यानि 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें इस टेस्ट मैच के लिए जमकर अभ्यास भी कर रही हैं लेकिन बुधवार को जब ये दोनों टीमें अभ्यास कर रही थीं तभी बंदरों के एक ग्रुप ने स्टेडियम में एंट्री मारी और अफरा-तफरी वाला माहौल बन गया।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई बंदर मैदान के ठीक ऊपर एक सफेद टेंट के ऊपर चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में भारत और बांग्लादेश के क्रिकेटरों को देखा जा सकता है, जो अपने आसपास बंदरों के आतंक से बिल्कुल अनजान होकर नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Trending
बंदर, जिनमें से कुछ बंदरों के साथ छोटे बच्चे भी थे, टेंट के चारों ओर घूम रहे थे और जो कुछ भी उनके हाथ लग रहा था, उसे खा रहे थे। स्टेडियम के अधिकारियों को जब इस समस्या का पता चला तो उन्होंने इसे हल करने के लिए कई उपाय करने की कोशिश भी की। अगर बंदरों की ये गतिविधि ऐसे ही चलती रही तो हो सकता है कि बंदर शुक्रवार से मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।
कानपुर-27 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 25, 2024
प्रैक्टिस के दौरान ग्राउंड में बंदरों का आतंक देखने को मिला
ग्राउंड पर मौजूद बंदरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल#Kanpur #IndVsBan #BreakingNews pic.twitter.com/WtbJmWzWFa
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अगर इन दोनों टीमों के बीच क्रिकेट की बात करें तो दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है और अब बांग्लादेश को सीरीज में हार से बचने के लिए हर हाल में दूसरा टेस्ट मैच जीतना होगा। अगर भारतीय टीम ये मैच ड्रॉ करवाने में भी सफल रहती है तो भी वो 1-0 से सीरीज जीत जाएंगे। पिछले सप्ताह खेले गए चेन्नई टेस्ट में भारत ने 280 रनों की जीत हासिल की थी। ऐसे में कानपुर टेस्ट में भी बांग्लादेश के लिए भारतीय टीम को रोक पाना आसान नहीं होगा।