ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग को लेकर आई बुरी खबर, ये दिग्गज खिलाड़ी हुए टूर्नामेंट से बाहर Images (google search)
29 जून। कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग की शुरूआत हो गई है। पहले मैच में वैंकूवर नाइट्स और टोरंटो नेशनल की टीम आमने सामने थी। गौरतलब है कि पहले मैच में टोरंटो नेशनल की टीम मैच जीतने में सफल रही। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
वहीं बात करें तो इस टी-20 लीग से जुड़ी एक खास खबर आई है। कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में मॉन्ट्रियल टाइगर्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है।
टीम के थिसारा परेरा, दशून शानका, इसुरु उडाना और मोहम्मद हाफिज नेशनल टीम से जुड़ने के लिए स्वदेश रवाना हो गए हैं।