Advertisement

ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग को लेकर आई बुरी खबर, ये दिग्गज खिलाड़ी हुए टूर्नामेंट से बाहर

29 जून। कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग की शुरूआत हो गई है। पहले मैच में वैंकूवर नाइट्स और टोरंटो नेशनल की टीम आमने सामने थी। गौरतलब है कि पहले मैच में टोरंटो नेशनल की टीम मैच जीतने में सफल रही।  देखिए दुनिया

Advertisement
ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग को लेकर आई बुरी खबर, ये दिग्गज खिलाड़ी हुए टूर्नामेंट से बाहर Images
ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग को लेकर आई बुरी खबर, ये दिग्गज खिलाड़ी हुए टूर्नामेंट से बाहर Images (google search)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 29, 2018 • 06:02 PM

ऐसे में इनकी जगह ड्वेन स्मिथ, केवन कूपर,पीटर सिडल और मोइसेस हेनरिक्स जैसे खिलाड़ी को मॉन्ट्रियल टाइगर्स की टीम में शामिल कर लिया है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 29, 2018 • 06:02 PM

आपको बता दें कि मॉन्ट्रियल टाइगर्स की टीम का पहला मुकाबला 29 जून को विनीपेग हॉक्स की टीम के साथ होना है।

मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 पर होगा। लाइव टेलीकास्ट भारत में 1:30 AM से होगा। विनीपेग हॉक्स की टीम में डेविड वॉर्नर शामिल हैं।

विनीपेग हॉक्स: डेविड वार्नर, लेंडल सिमन्स, डैरेन ब्रावो, रिज़वान चीमा, डेविड मिलर, हमज़ा तारिक (डब्ल्यू), ड्वेन ब्रावो (सी), रायड एमिट, जुनैद सिद्दीकी, फिदेल एडवर्ड्स, बेन मैकडर्मॉट, अली खान, टियन वेबस्टर , हिरल पटेल, मार्क डेयल, केली फिलिप

मॉन्ट्रियल टाइगर्स: सुनील नारिन, थिसारा परेरा, केवन कूपर, मोइसेस हेनरिक, ड्वेन स्मिथ, देनेश रामदिन (डब्ल्यू), मोहम्मद हफीज, सिकंदर रजा, दशून शानाका, लसिथ मलिंगा (सी), इसुरु उडाना, जॉर्ज वर्कर, नजीबुल्ला जुद्रन , संदीप लमिचहेन, सेसिल परवेज़, इब्राहिम खलील, डिलन हेइलिगर, निकोलस किर्टन, रायन पठान, पीटर सिडल

Advertisement


Advertisement