Advertisement
Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका के टीम में लौटे ड्यूमिनी और तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल

मुंबई, 9 नवंबर | भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीकी टीम के हरफनमौला खिलाड़ी जे.पी. ड्यूमिनी और तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल पूरी तरह फिट हो टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड

Advertisement
साउथ अफ्रीका के टीम में लौटे ड्यूमिनी और तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल
साउथ अफ्रीका के टीम में लौटे ड्यूमिनी और तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 09, 2015 • 12:20 PM

मुंबई, 9 नवंबर | भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीकी टीम के हरफनमौला खिलाड़ी जे.पी. ड्यूमिनी और तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल पूरी तरह फिट हो टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, हालांकि तेज गेंदबाज डेल स्टेन की वापसी पर अभी भी संदेह बना हुआ है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 09, 2015 • 12:20 PM

टी-20 और वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ड्यूमिनी के दाहिने हाथ में चोट लगी थी, जबकि मोर्केल के जांघ की मांसपेशी में खिंचाव आया था। वहीं स्टेन को पहले टेस्ट मैच के दौरान पेड़ू में खिंचाव आ गया था और वह मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे। हालांकि वह चौथी पारी में बल्लेबाजी करने जरूर उतरे थे।

Trending

साउथ अफ्रीकी  के टीम निदेशक मोहम्मद मूसाजी ने कहा, "ड्यूमिनी के दाहिने हाथ पर लगे टांके दो दिन पहले ही कट गए हैं। वह अगले एक-दो दिनों में अभ्यास शुरू कर देंगे और बेंगलुरू में होने वाले दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।"

उन्होंने कहा, "मोर्केल का चोट पूरी तरह ठीक हो चुका है। अगर पहला टेस्ट एक दिन बाद शुरू होता तो शायद वह पहले टेस्ट से ही वापसी कर लेते। इस समय सिर्फ स्टेन की फिटनेस को लेकर चिंता बनी हुई है। वह पहले टेस्ट में लगी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। दूसरे टेस्ट मैच से दो दिन पहले उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी और उसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।" भारत ने मोहाली टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 108 रनों से मात देकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त ले ली है।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement