SA vs ZIM: मोर्ने मोर्केल के पंच से सिर्फ 68 रन पर ढेर हुई जिम्बाब्वे, बन गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
27 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पहले 4 दिवसीय टेस्ट मैच में मोर्ने मोर्केल की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामनें जिम्बाब्वे की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 68 रनों पर ढेर हो गई। ये साल 2017 में एक टेस्ट पारी
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने वाली साउथ अफ्रीका एडेन मार्कम (125) की शानदार शतकीय पारी के दम पर जिम्बाब्वे के खिलाफ 309 रन बनाए। टीम ने नौ विकेट गंवाकर इसी स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की भाभी, पंखुड़ी शर्मा
Lowest totals in Tests in 2017:
68 Zimbabwe v SA
81 Pakistan v WI
90 Bangladesh v SA
96 Sri Lanka v Pak
105 India v Aus
107 India v Aus
110 Sri Lanka v SA#SAvZImTrending
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) December 27, 2017
साउथ अफ्रीका के लिए इस पारी में कप्तान अब्राहम डिविलियर्स (53) के अर्धशतक ने भी अहम योगदान दिया। इस पारी में जिम्बाब्वे के लिए केल जार्विस और क्रिस मोफु ने तीन-तीन विकेट लिए, वहीं ग्रेमे क्रीमर को दो सफलताएं मिली।