विराट कोहली का सबसे बड़ा धमाका, महान डॉन बैडमैन के इस महारिकॉर्ड को तोड़कर बने नंबर वन Images (Twitter)
11 अक्टूबर। दूसरे टेस्ट में विराट कोहली अपने बल्ले से धमाका कर रहे हैं। कोहली 150 रन से ज्यादा का स्कोर बनानें में सफल हो गए हैं। ऐसा करते ही कोहली ने महान डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
कोहली टेस्ट में बतौर कप्ताान अबतक कुल 9 मौकों पर 150 या उससे ज्यादा का स्कोर बना पाने में सफल हो गए हैं। ऐसा करते ही कोहली ने डॉन बैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
डॉन ब्रैडमैन 8 मौकों पर बतौर कप्तान 150 का स्कोर बनानें में सफल रहे हैं। लारा, माइकल क्लार्क, महेला जयवर्धने और ग्रीम स्मिथ के नाम 7 मौकों पर 150 या उससे ज्यादा का स्कोर बनानें का रिकॉर्ड का दर्ज है।