कुशल परेरा का धमाका, तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड
16 मार्च, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो में खेले जा रहे निदास ट्रॉफी के छठे मैच में जहां बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। लाइव स्कोर शुरूआती झटका के बाद श्रीलंका के बल्लेबाज कुशल परेरा और थिसारा
16 मार्च, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो में खेले जा रहे निदास ट्रॉफी के छठे मैच में जहां बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। लाइव स्कोर
शुरूआती झटका के बाद श्रीलंका के बल्लेबाज कुशल परेरा और थिसारा परेरा ने श्रीलंकाई पारी को संभाल लिया है। एक तरफ जहां कुशल परेरा ने अपने टी- 20 इंटरनेशनल करियर का 10वां अर्धशतक जमाया तो वहीं थिसारा परेरा ने अपने टी- 20 इंटरनेशनल का पहला अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया।
Trending
आपको बता दें कि कुशल परेरा 61 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं अपने अर्धशतकीय पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
कुशल परेरा टी- 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा दफा 50 से ज्यादा का स्कोर बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ कुशल परेरा ने 5 दफा 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। आपको बता दें कि विराट कोहली ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी- 20 इंटरनेशनल में 4 मौकों पर 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने में सफल रहे हैं।
Most 50+ scores vs an opponent in T20Is:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) March 16, 2018
5 KUSAL PERERA vs Ban
Four each -
V Kohli vs Aus & SL
T Dilshan vs WI
C Gayle vs Aus
M Guptill vs Pak
M Shahzad vs Ire
K Pietersen vs Pak#SLvBAN #NidahasTrophy
इसके साथ- साथ कुशल परेरा टी- 20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन बनानें वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज भी बन गए हैं। कुशल परेरा ने 34 मैचों में ऐसा करने में सफल रहे हैं। कुमार संगकारा ने 38 पारियों में 1000 टी- 20 इंटरनेशनल रन बनाए थे।
इसके अलावा पेररा सबसे तेज 1000 टी- 20 इंटरनेशनल रन बनानें वाले वर्ल्ड के छठे बल्लेबाज हैं।