RECORD: चेतेश्वर पुजारा ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड,ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज बने
4 जनवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्रवर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 193 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान...
4 जनवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्रवर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 193 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान 373 गेंदें खेली।
इसके साथ ही चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीजी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अब तक खेली गई 7 पारियों में उन्होंने 1258 गेंद खेली हैं, जिसमें उन्होंने 521 रन बनाए हैं।
Also Read
IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा दोहरे शतक के करीब, टीम इंडिया मजबूत स्थिति में
इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ा, द्रविड़ ने साल 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई सीरीज में 1203 गेंद खेली थी।
इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा बार 300 या उससे ज्यादा खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह चौथी बार है जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 300 से ज्यादा गेंद खेली है। उनके बाद इस लिस्ट में मुरली विजय का नाम है, जिन्होंने 3 बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 300 से ज्यादा खेली हैं।