Advertisement
Advertisement
Advertisement

सुपरओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के दौरान बने 17 रन, दर्ज हुआ ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड !

30 जनवरी।  कीवी कप्तान केन विलियम्सन (95) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बावजूद सेडन पार्क मैदान न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया तीसरा टी-20 मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में चला गया, जहां भारत ने रोमांचक जीत

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat January 30, 2020 • 13:26 PM
सुपरओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के दौरान बने 17 रन, दर्ज हुआ ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड ! Images
सुपरओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के दौरान बने 17 रन, दर्ज हुआ ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड ! Images (twitter)
Advertisement

30 जनवरी।  कीवी कप्तान केन विलियम्सन (95) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बावजूद सेडन पार्क मैदान न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया तीसरा टी-20 मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में चला गया, जहां भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 18 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा के छक्के की बदौलत जीत दर्ज की। भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीती है।

Trending


इस मैच में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी चर्चा का विषय रही। वहीं भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे टी-20 में बेहद ही महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 45 रन लूटा दिए। जसप्रीत बुमराह ने सुपरओवर के दौरान गेंदबाजी की और उस ओवर में कीवी बल्लेबाजों ने 17 रन बना लिए। बुमराह के लिए यह एक ऐसा दिन था जो हैरान करने वाला रहा। 


Cricket Scorecard

Advertisement