WORLD RECORD: टिम साउदी बने तीसरे वनडे की जीत के हीरो,लेकिन बना दिया ये अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड
20 फरवरी,(CRICKETNMORE): न्यूजीलैंड ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए बुधवार को यहां खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में बांग्लादेश को 88 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज पर 3-0
20 फरवरी,(CRICKETNMORE): न्यूजीलैंड ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए बुधवार को यहां खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में बांग्लादेश को 88 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया।
कीवी टीम की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज टिम साउदी को छह विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। साउदी ने 9.2 ओवर में 65 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने एक अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Trending
साउदी एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन देकर 6 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज वकार यूनुस का रिकॉर्ड तोड़ा। वकार ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 59 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।
भारत के आशीष नेहरा भी इस लिस्ट में हैं। नेहरा ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ 59 रन देकर 6 विकेट झटके थे।
Most runs conceded while picking up a 6-wicket haul in ODI cricket:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 20, 2019
6/65 - TIM SOUTHEE v BAN, Today
6/59 - Waqar Younis v AUS, 2001
6/59 - Ashish Nehra v SL, 2005#NZvBAN