27 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम अपनी पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 271 रन बना लिए हैं। भारत के तरफ से कोहली ने 62, पुजारा 51 और अश्विन 57 रन बनाए। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की जिससे भारत के बल्लेबाज मैच के दूसरे दिन कुछ खास नहीं कर पाए। OMG: जेम्स एंडरसन ने जानबूझकर कर मुरली विजय पर किया हमला, VIDEO
कोहली ने अपनी 62 रन की अहम पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली टेस्ट, वनडे और टी- 20 क्रिकेट को मिलाकर एक साल में सर्वाधिक रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 35 मैच में 2317 रन तीनों फॉर्मेट में मिलाकर बनाए हैं।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
इस मामले में दूसरे नंबर पर जो रूट हैं जिनके नाम तीनों फॉर्मेट में साल 2016 में कुल 2300 रन हैं। रूट ने 39 मैच खेलकर इतने रन बनाए हैं।