पीटर हैंड्सकॉम्ब को स्टंप आउट कर धोनी ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटकीपर के तौर पर बनाया (Twitter)
15 जनवरी। एडिलेड वनडे में धोनी की विकेटकीपिंग का जलवा फिर से देखने को मिला। धोनी ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब को स्टंप आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौथी सफलता दिलाई।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धोनी वनडे क्रिकेट में अबतक 16 स्टंप कर चुके हैं। धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ भी 16 स्टंप अबतक किए हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इसके साथ - साथ आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ धोनी ने सबसे ज्यादा स्टंप करने का कमाल कर चुे हैं। धोनी वनडे क्रिकेट में अपना 334वां मैच खेल रहे हैं। ऐसा कर धोनी ने राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर ली है।
Most stumpings for MS Dhoni against an opponent in ODIs:
— Umang Pabari (@UPStatsman) January 15, 2019
24 v Sri Lanka
16 v Australia*
16 v England
14 v West Indies #AUSvIND