5 नवंबर, पर्थ (CRICKETNMORE)। पर्थ में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज डीन एल्गर ने दूसरी पारी में शानदार शतक जमाया। टेस्ट क्रिकेट में एल्गर का का यह पांचवा शतक है।
अपने जन्मदिवस पर कोहली महान सचिन तेंदुलकर से हारे
आज दूसरी पारी में एल्गर ने शतक लगाते ही एक ऐसे रिकॉर्ड को बना दिया जो कमाल का है। आपको बता दें कि अपने पहले टेस्ट मैच में डीन एल्गर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2012 में दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए थे।
कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तरस जाएगें
उसके बाद से अबतक डीन एल्गर ने 5 शतक जमा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने के बाद सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले लिस्ट में शामिल हो गए हैं। आपको बता दें कि इंग्लैंड के ग्राहम गूच भी अपने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए और उसके बाद अपने टेस्ट करियर में 20 शतक जमाने में कामयाब रहे थे तो वहीं श्रीलंका के अटापट्टू के नाम 16 शतक दर्ज है।