कप्तान विराट कोहली ने तोड़ दिया हैंसी क्रोनिए और विवियन रिचर्ड्स के वर्ल्ड रिकॉर्ड को
28 जनवरी। तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 5 वनडे सीरीज में 3- 0 से आगे हो गई है। यानि भारतीय टीम सीरीज जीतने में सफल
28 जनवरी। तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 5 वनडे सीरीज में 3- 0 से आगे हो गई है। यानि भारतीय टीम सीरीज जीतने में सफल हो गई है। स्कोरकार्ड
इस जीत के साथ ही बतौर कप्तान विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली ने 63 वनडे मैचों में भारत के लिए कप्तानी की है और इस दौरान भारतीय टीम को 47 मैचों में जीत हासिल की है।
Trending
बतौर कप्तान विराट कोहली ने हैंसी क्रोनिए और विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दोनों ने अपने शुरूआती 63 वनडे मैचों में अपनी टीम को 47 मैचों में जीत दिलाई है।
Most wins after 63 ODIs as captain: #NZvIND
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 28, 2019
50 C Lloyd/ R Ponting
47 V KOHLI
46 V Richards/ H Cronje
41 M Clarke
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए रॉस टेलर (93) और टॉम लाथम (51) की शानदार पारियों के दम पर भारत को 244 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को भारत ने 43 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। वहीं भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या को दो-दो सफलताएं मिलीं।