ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में कुलदीप यादव ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
21 नवंबर। आस्ट्रेलिया ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां गाबा मैदान पर जारी बारिश से बाधित पहले टी-20 मैच में भारत के सामने डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से 174 रनों की चुनौती रखी है। स्कोरकार्ड बारिश के
21 नवंबर। आस्ट्रेलिया ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां गाबा मैदान पर जारी बारिश से बाधित पहले टी-20 मैच में भारत के सामने डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से 174 रनों की चुनौती रखी है। स्कोरकार्ड
बारिश के कारण यह मैच 17 ओवरों का कर दिया गया है जिसमें आस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 158 रन बनाए। हालांकि अंपायरों ने यहां डकवर्थ लुइस प्रणाली का इस्तेमाल करते हुए भारत की परेशनी को और बढ़ा दिया।
Trending
आपको बता दें कि भारत के तरफ से कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो वहीं जसप्रीत बुमराह औऱ खलील अहमद को 1- 1 विकेट मिला।
कुलदीप यादव ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आपको बतादें कि कुलदीप यादव शुरूआती 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। स्कोरकार्ड
कुलदीप यादव ने अबतक 15 टी-20 इंटरनेशनल में 31 विकेट चटका लिए हैं। कुलदीप ने श्रीलंका के अजंता मेंडिस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। एजंता मेंडिस ने शुरूआती 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच के बाद कुल 29 विकेट चटकाए थे।
Most wkts after 15 T20Is:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) November 21, 2018
31 KULDEEP
29 A Mendis
27 Y Chahal
26 Umar Gul/ Ahsan Malik/ I Sodhi
25 I Tahir/ K Williams#AUSvIND