ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में कुलदीप यादव ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज (Twitter)
21 नवंबर। आस्ट्रेलिया ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां गाबा मैदान पर जारी बारिश से बाधित पहले टी-20 मैच में भारत के सामने डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से 174 रनों की चुनौती रखी है। स्कोरकार्ड
बारिश के कारण यह मैच 17 ओवरों का कर दिया गया है जिसमें आस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 158 रन बनाए। हालांकि अंपायरों ने यहां डकवर्थ लुइस प्रणाली का इस्तेमाल करते हुए भारत की परेशनी को और बढ़ा दिया।
आपको बता दें कि भारत के तरफ से कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो वहीं जसप्रीत बुमराह औऱ खलील अहमद को 1- 1 विकेट मिला।