पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाज़ों ने उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित किया। सीएसके की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 134 रन ही बना पाई।
इस मैच में सभी को महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाज़ी का इंतज़ार था और उन्होंने खुद को प्रमोट करके फैंस को खुश होने का मौका भी दिया। मगर पंजाब के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने सीएसके फैंस को बड़ा झटका देते हुए माही को बोल्ड कर दिया।
धोनी एक बार फिर बेरंग नज़र आए और 15 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाकर चलते बने। धोनी जिस तरह से लगातार आईपीएल 2021 में आउट हो रहे हैं, वो कहीं न सीएसके के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। माही पर बुढ़ापे का असर दिखना शुरू हो गया है क्योंकि ना तो उनके पैर चल पा रहे हैं और ना ही वो स्पिनर्स की गुगली को पढ़ पा रहे हैं।
Is Thala using the ‘Ben stokes’ word?#IPL2021 #CSKvsPBKS #csk #WhistlePodu #MSDhoni pic.twitter.com/wo3WS8ZJ3U
— Sharath Chandran (@iamsharath18) October 7, 2021