Advertisement
Advertisement
Advertisement

वनडे रैंकिंग में धोनी को 2 स्थान का फायदा हुआ

दुबई, 26 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों भले पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को सोमवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की

Advertisement
वनडे रैंकिंग में ध
वनडे रैंकिंग में ध ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 26, 2015 • 01:13 PM

दुबई, 26 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों भले पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को सोमवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रैंकिंग में दो स्थान का लाभ मिला है। सीरीज में 92 और नाबाद 47 रनों की दो अच्छी पारियों के बूते धौनी आईसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजों की विश्व वरीयता में छठे स्थान पर पहुंच गए।

भारत के लिए पूरी श्रृंखला में निरंतर प्रदर्शन करने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 11 स्थानों की छलांग लगाते हुए करियर का सर्वश्रेष्ठ 27वां स्थान हासिल किया। रहाणे ने सीरीज में कुल 247 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी तीन स्थान के लाभ के साथ 12वें पायदान पर पहुंच गए।

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए हालांकि सीरीज रैंकिंग में जबरदस्त उछाल देने वाली साबित हुई है। कप्तान अब्राहम डिविलियर्स भारतीय टीम के उप-कप्तान विराट कोहली से पूरे 96 अंकों की बढ़त के साथ शीर्ष पर कायम हैं। डिविलियर्स पिछले पांच मैचों में तीन शतक लगा चुके हैं। दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला हालांकि आश्चर्यजनक रूप से सीरीज में असफल रहे हैं और रैंकिंग में भी वह पांचवें स्थान पर फिसल गए।

फॉफ डू प्लेसिस ने करियर के सर्वश्रेष्ठ 10वें पायदान पर पहुंचने के लिए सात पायदान की छलांग लगाई। प्लेसिस के साथ हालांकि विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक भी 10वें पायदान पर ही हैं। डी कॉक 13 स्थानों की छलांग लगाकर यहां पहुंचे।

गेंदबाजों की बात करें तो आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क फिर से शीर्ष पर पहुंच गए हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर चार स्थान फिसल गए। डेल स्टेन भी एक स्थान खिसककर छठे पायदान पर आ गए, जबकि मोर्ने मोर्केल तीन पायदान ऊपर उठते हुए आठवें स्थान पर पहुंच गए।

भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन श्रृंखला में न खेलने के कारण एक स्थान फिसलकर 10वें स्थान पर आ गए। अक्षर पटेल 19 स्थान ऊपर उठते हुए 28वें, अमित मिश्रा 13 स्थान ऊपर उठते हुए 32वें जबकि मोहित शर्मा चार स्थान ऊपर उठते हुए 44वें स्थान पर पहुंच गए।

भारत के खिलाफ सीरीज में साउथ अफ्रीका के नए तेज गेंदबाज सितारा बनकर उभरे कैगिसो रबाडा ने जबरदस्त 58 स्थानों की छलांग लगाई और करियर के सर्वश्रेष्ठ 49वें पायदान पर पहुंच गए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 26, 2015 • 01:13 PM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement