सोशल मीडिया पर वायरल हुई एमएस धोनी के रिटायरमेंट की खबर , ये VIDEO देखकर फैंस हुए निराश
18 जुलाई,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड ने हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में मंगलवार को पहले गेंद और फिर बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत को पस्त कर आठ विकेट से जीत सीरीज 2-1 से अपने
18 जुलाई,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड ने हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में मंगलवार को पहले गेंद और फिर बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत को पस्त कर आठ विकेट से जीत सीरीज 2-1 से अपने नाम कर मेहमानों के लगातार सीरीज जीतने के क्रम पर फुल स्टॉप लगा दिया।
इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम आठ विकेट के नुकसान पर 256 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 44.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
Trending
इस मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ ऐसा किया,जिसके बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर उनके रिटायरमेंट की पोस्ट वायरल होने लगी। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
धोनी ने मैच खत्म होने के बाद पवेलियन लौटते हुए अंपायर के हाथों से गेंद मांगकर ले गए। जिसके बाद यह कयास लगाए गए कि धोनी शायद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान करने वाले हैं।
Here's the video of the MS Dhoni taking the ball from umpires after the game. #ENGvIND pic.twitter.com/C14FwhCwfq
— Sai Kishore (@KSKishore537) July 17, 2018
Some media reports are suggesting that because MS Dhoni took the match ball from umpires at the end of the game, he might announce his retirement from all forms of international cricket.
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) July 17, 2018