धोनी ने वनडे में 10000 रन बनाकर रचा इतिहास, बना दिए कई दिलचस्प रिकॉर्ड्स
लंदन, 15 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारत के महेंद्र सिंह धोनी वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में यह
उनसे पहले श्रीलंका के कुमार संगाकारा ऐसे पहले विकेटकीपर हैं जिन्होंने वनडे में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। संगाकारा के नाम वनडे क्रिकेट में 404 मैचों की 380 पारियों में 14,234 हैं। उन्होंने 296 पारी में 10,000 रन पूरे किए थे।
Trending
World Cup as captain
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) July 14, 2018
10,000 runs as batsman
300 catches as keeper
Dhoni is the only player in the ODI history to achieve all these. #MSD10000
धोनी इसी के साथ वनडे में सबसे तेजी से 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं। धोनी ने इसके लिए 273 पारियों ली जबकि इस सूची में सबसे ऊपर बैठे सचिन तेंदुलकर ने महज 259 पारियों में यह उपलब्धी हासिल की थी।
वह 50 की औसत से 10 हजार रन बनाने वाले भी दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं.।
वहीं धोनी वनडे में 10,000 रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले इस सूची में सचिन, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के नाम हैं। धोनी के अब 320 मैचों में 10,004 रन हो गए हैं।
Milestone Alert : @msdhoni breaches the 10,000 runs mark in ODIs.
— BCCI (@BCCI) July 14, 2018
He is the 4th Indian to achieve the feat.#TeamIndia pic.twitter.com/vDsWgUZoXQ