भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। विराट के प्रैक्टिस सेशन से कई वीडियो और तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में एक फैनगर्ल का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो विराट कोहली का नाम चिल्ला रही है।
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी कई फैंस खिलाड़ियों को देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे हुए हैं और इसी दौरान विराट के फैंस भी उनकी एक झलक पाने के लिए पहुंचे हुए थे। इस वायरल वीडियों में देखा जा सकता है कि विराट कोहली प्रैक्टिस करने के लिए अपना हेलमेट निकाल रहे होते हैं और तभी पास में खड़ी फैनगर्ल जोर से चिल्लाते हुए विराट को अपनी तरफ देखने के लिए कहती है।
ये फैनगर्ल वीडियो में कहती है, 'विराट एक बार देख लो।' इस फैनगर्ल की ये बात सुनकर उसके पास में खड़े लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
A fan girl to Virat from the crowd : Virat ek baar dekh lo...!!!!(Virat take a look once) pic.twitter.com/XDNDeV2uX3
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) December 24, 2024