IPL 2021 Final: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में सीएसके ने केकेआर को 27 रनों से हराकर आईपीएल के खिताब पर कब्जा कर लिया है। धोनी की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं और ऐसा ही कुछ फाइनल मुकाबले में भी देखने को मिला।
मैच के दौरान एक फैन को हाथ में बैनर लिए कैप्टन कूल के लिए एक खास मैसेज के साथ स्पॉट किया गया। केकेआर की बल्लेबाजी के दौरान जैसे ही बैनर लिए हुए फैन के ऊपर कैमरा गया, फैन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। प्रशंसक के हाथ में जो बैनर था उसमें लिखा था, 'माही तुम जहां हम वहां...चेन्नई से दुबई तक आपको खेलते हुए देखने के लिए आए हैं। सीएसके प्लीज कप को घर लाओ।'
धोनी की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टॉस के दौरान वह यह भी नहीं सुन पा रहे थे कि इयान बिशप टॉस में उनसे क्या कह रहे थे क्योंकि जैसे ही धोनी ने माइक की कमान संभाली तो स्टेडियम में मौजूद फैंस धोनी-धोनी चिल्लाने लगे थे। मालूम हो कि यह धोनी और सीएसके के लिए चौथा आईपीएल का खिताब है।
A fan travelled to Dubai from Chennai for MS Dhoni. pic.twitter.com/kw5Ofc2VpZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 15, 2021