वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में रन आउट होने पर धोनी ने कहा, जिन्दगी भर रहेगा ऐसा ना कर पाने का मलाल! Images (twitter)
12 जनवरी। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐन मौके पर धोनी मार्टिन गप्टिल की डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए थे जिसके कारण भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
जिस समय धोनी रन आउट हुए उस समय भारत को जीत के लिए 10 गेंद पर 25 रनों की जरूरत थी। लेकिन धोनी के अचानक से रन आउट होने से मैच में भारत को हार मिली थी और करोड़ों हिन्दुस्तानियों का सपना टूट गया था।
अब धोनी ने उस रन आउट को लेकर चुप्पी तोड़ी है और कहा कि यदि वो उस दौरान ड्राइव लगाकर क्रिज के अंदर पहुंचने की कोशिश करते तो आसानी से रन आउट होने से बच जाते। धोनी ने कहा कि सेमीफाइनल में ड्राइव ना लगा पाने का मलाल उन्हें अब हमेशा रहेगा। आपको बता दें कि धोनी केवल 2 इंच पीछे रह गए थे क्रिज के अंदर पहुंचने से।