23 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE): चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब बचाने से चूकी भारतीय क्रिकेट टीम आज (23 जून) से वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी नेट्स पर खूब मेहनत करते नजर आए।
इस दौरान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी अपने होने वाले उत्तराधिकरी यानी युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को अकेले मे कुछ टिप्स देते हुए नजर आए। टीम इंडिया के सबसे सफल विकेटकीपर और कप्तान के साथ ऋषभ ने काफी वक्त गुजारा और उनसे खेल से जुड़े कई मामलों पर अहम जानकारियां ली। PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश
ऋषभ पंत इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए अपना वन डे में डेब्यू कर सकते हैं। उन्हें चोटिल सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जगह टीम में मौका दिया गया है। ऋषभ ने इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला और एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल खेला है, जिसमें उन्होंने नाबाद 5 रन बनाए थे।