अगर आप चेन्नई सुपर किंग्स के फैन हैं तो आपके लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आगामी सीज़न के खत्म होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन वो सीएसके की कप्तानी करते रहे लेकिन उन्होंने आईपीएल के 17वें सीज़न की शुरुआत से एक दिन पहले सीएसके की कप्तानी सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी जिससे उनके रिटायर होने की आशंका और बढ़ गई है।
गत चैंपियन सीएसके 22 मार्च को चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में धोनी की रिटायरमेंट को लेकर कहा, "ऐसी अटकलें हैं कि धोनी सीज़न के बाद संन्यास की घोषणा करेंगे और फ्रेंचाइजी ने पांच बार के विजेता कप्तान की उपस्थिति में कप्तानी के सुचारू हस्तांतरण का फैसला किया है।"
अगर सीएसके और धोनी की बात करें तो ये सफर काफी लंबा रहा है और अगर धोनी रिटायर भी हो जाते हैं तो भी वो सीएसके के साथ किसी ना किसी रूप में अपना जुड़ाव बरकरार रख सकते हैं। धोनी ने इससे पहले आईपीएल 2022 में रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी, लेकिन उनका ये फैसला असफल रहा और आठ मैचों में जडेजा टीम की कमान उस तरह से नहीं संभाल पाए जैसी उनसे उम्मीद की गई थी जिसके बाद कप्तानी की जिम्मेदारी वापिस से धोनी को दे दी गई।