एमएस धोनी इतिहास रचने की कगार पर, GT के खिलाफ 2 रन बनाते ही बना देंगे ये महारिकॉर्ड
MS Dhoni: मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) मंगलवार (26 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों ही टीमों ने अपने पहले...
चेन्नई के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के पास गुजरात के खिलाफ होने वाले मैच में कुछ खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। बता दें की बेंगलुरु के खिलाफ हुए मैच में धोनी की बल्लेबाजी नहीं आई थी।
धोनी निकल सकते हैं उथप्पा से आगे
Trending
2 रन बनाते ही एमएस धोनी टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में रॉबिन उथप्पा से आगे निकलकर पांचवें नंबर पर आ जाएंगे। धोनी ने इस फॉर्मेट में खेले गए 377 मैच की 331 पारियों मे 7271 रन बनाए हैं। वहीं संन्यास ले चुके उथप्पा ने 291 टी-20 मैच की 282 पारियों में 7272 रन बनाए थे।
रैना को पछाड़ने की दहलीज पर
धोनी भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के जडने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सुरेश रैना को पछाड़ सकते है। फिलहाल धोनी और रैना 325 छक्कों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा (487) पहले और विराट कोहली (371) दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा पचास प्लस
Also Read: Live Score
अगर धोनी अर्धशतक जड़ देते हैं तो बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल धोनी इस लिस्ट में केएल राहुल के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। फिलहाल दोनों ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में 24-24 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।