MS Dhoni on the verge of creating History in IPL 2024 (Image Source: Twitter)
MS Dhoni: मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) मंगलवार (26 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की है। चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को और गुजरात ने मुंबई इंडियंस को मात दी।
चेन्नई के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के पास गुजरात के खिलाफ होने वाले मैच में कुछ खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। बता दें की बेंगलुरु के खिलाफ हुए मैच में धोनी की बल्लेबाजी नहीं आई थी।
धोनी निकल सकते हैं उथप्पा से आगे