Advertisement

जब वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में वंदे मातरम की गूंज सुनकर हो गए थे धोनी भावुक !

28 नवंबर।  भारतीय क्रिकेट के सबसे महान कप्तान धोनी ने आखिरकार अपने करियर में हुए सबसे यादगार पल का खुलासा किया है। धोनी ने अपने करियर में हुई 2 घटना को लेकर बात की है और कहा कि ये घटना उनके

Advertisement
जब वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में वंदे मातरम की गूंज सुनकर हो गए थे धोनी भावुक ! Images
जब वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में वंदे मातरम की गूंज सुनकर हो गए थे धोनी भावुक ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 28, 2019 • 02:50 PM

28 नवंबर।  भारतीय क्रिकेट के सबसे महान कप्तान धोनी ने आखिरकार अपने करियर में हुए सबसे यादगार पल का खुलासा किया है। धोनी ने अपने करियर में हुई 2 घटना को लेकर बात की है और कहा कि ये घटना उनके दिल के सबसे करीब।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 28, 2019 • 02:50 PM

सबसे पहले धोनी ने कहा कि जब भारतीय टीम 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत पहुंची थी तो जिस अंदाज में भारतीय टीम का स्वागत हुआ था वो बेहद ही यादगार था।

Trending

धोनी ने कहा कि वहां हमारे स्वागत के लिए चारों ओर लोग थे और लोग अपनी कारों से बाहर आ गए थे." पूर्व कप्तान धोनी ने कहा कि "सभी के चेहरे पर मुस्कान देखकर मुझे अच्छा लगा क्योंकि भीड़ में इतने सारे लोग थे जो शायद महत्वपूर्ण काम के लिए जा रहे थे. पूरा मरीन ड्राइव एक छोर से दूसरे छोर तक भरा हुआ था।

इसके साथ- साथ धोनी ने कहा कि साल 2011 का वर्ल्ड कप फाइनल में जब हम जीत के करीब थे तो पूरा स्टेडियम वन्दे मातरम् गा रहा था। वह घटना उनके दिल के बेहद करीब है। गौरतलब है कि फाइनल में धोनी ने शानदार नाबाद 91 रनों की पारी खेली थी और छक्का जमाकर भारत को यादगार जीत दिलाई थी। 

Advertisement

TAGS MS Dhoni
Advertisement