30 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के बीच चौथा वनडे मैच कोलंबो में खेला जाएगा। चौथे वनडे में धोनी के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड होने वाला है। धोनी वनडे क्रिकेट में अपने करियर का 300वां वनडे मैच खेलेगें। इस दौरान धोनी भारत के तरफ से छठे ऐसे खिलाड़ी बन जाएगें जिन्होंने 300 वनडे मैच भारत के लिए खेले हैं। धोनी से पहले ऐसा कारनामा सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, अजहर और युवराज सिंह ने कर दिखाया है। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ चौथा वनडे धोनी के करियर का सबसे अहम मैच होने वाला है तो जानते हैं धोनी ने अबतक वनडे करियर में क्या - क्या गुल खिलाए हैं।
धोनी ने अबतक 299 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 9608 रन 51.93 की औसत के साथ बनाए हैं। इस दौरान धोनी ने 10 शतक और 65 अर्धशतक जमाए हैं।