Advertisement
Advertisement
Advertisement

चौथे वनडे में सबके चहेते धोनी कर देगें वनडे का सबसे बड़ा कमाल, हर कोई करेगा माही को सलाम

30 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के बीच चौथा वनडे मैच कोलंबो में खेला जाएगा। चौथे वनडे में धोनी के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड होने वाला है। धोनी वनडे क्रिकेट में अपने करियर का 300वां वनडे मैच खेलेगें। इस

Advertisement
धोनी
धोनी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 30, 2017 • 05:26 PM

30 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के बीच चौथा वनडे मैच कोलंबो में खेला जाएगा। चौथे वनडे में धोनी के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड होने वाला है। धोनी वनडे क्रिकेट में अपने करियर का 300वां वनडे मैच खेलेगें। इस दौरान धोनी भारत के तरफ से छठे ऐसे खिलाड़ी बन जाएगें जिन्होंने 300 वनडे मैच भारत के लिए खेले हैं। धोनी से पहले ऐसा कारनामा सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, अजहर और युवराज सिंह ने कर दिखाया है।   क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 30, 2017 • 05:26 PM

ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ चौथा वनडे धोनी के करियर का सबसे अहम मैच होने वाला है तो जानते हैं धोनी ने अबतक वनडे करियर में क्या - क्या गुल खिलाए हैं।

Trending

धोनी ने अबतक 299 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 9608 रन 51.93 की औसत के साथ बनाए हैं। इस दौरान धोनी ने 10 शतक और 65 अर्धशतक जमाए हैं।

धोनी का वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 183 रन हैं जब उन्होंने 31 अक्टूबर 2005 को जयपूर में श्रीलंका के खिलाफ जमाया था। 

धोनी ने वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलकर किया था। 

 क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

 

भारत के तरफ से वनडे क्रिकेट में धोनी सबसे ज्यादा रन बनानें वाले चौथे बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर (18426), गांगुली (11221), द्रविड़ (10768) 

धोनी ने वनडे क्रिकेट में 40 दफा उन मैचों में नॉट रहे हैं जब भारत की टीम ने रन चेस करते हुए मैच जीते हैं। धोनी की इस कला से पता चलता है कि वो कितने कूल क्रिकेटर हैं।

वैसे वनडे क्रिकेट में धोनी सबसे ज्यादा नॉट आउट रहने वाले बल्लेबाज हैं। 72 दफा धोनी नॉट आउट रहे हैं। शॉन पॉलक और चमिंडा वास भी वनडे में 72 पारियों में नॉट आउट रहे हैं।

वनडे क्रिकेट में धोनी 200 छक्के जमाने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज हैं। इस समय तक धोनी के नाम 209 छक्के दर्ज है। शाहिद अफरीदी ने 351 छक्के, सनथ जयसूर्या 270 छक्के और गेल 238 छक्के वनडे में जमाए हैं। बैंडन मैक्कुलम ने वनडे में 200 छक्के जमाए हैं।

 क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

 

वनडे क्रिकेट में धोनी अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम सफलतापूर्वक रन चेस करते हुए बल्लेबजी औसत 100 से ज्यादा है। धोनी का वनडे क्रिकेट में सफलतापूर्वक रन चेस करते हुए बल्लेबाजी औसत 101.84 है।

वनडे क्रिकेट में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए धोनी सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं। धोनी ने नंबर 6 पर 3738 रन बनाए हैं।

विकेटकीपर के तौर पर धोनी ने वनडे क्रिकेट में 18 अर्धशतक जमाए हैं। संगाकारा ने भी विकेटकीपर के तौर पर वनडे क्रिकेट में 18 अर्धशतक जमाने का कारनामा किया है।

99 स्टंप धोनी ने वनडे क्रिकेट में कर चुके हैं। यदि चौथे वनडे में धोनी ने एक स्टंप कर दिया तो वो वर्ल्ड क्रिकेट में 100 स्टंप करने वाले पहले विकेटकीपर बन जाएगें।

धोनी के वनडे करियर का सबसे बेहतरीन पल वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ छक्का लगाकर भारत को विश्व विजेता बनाना था। 

 क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

Advertisement

TAGS
Advertisement